UP Weather : उत्तर प्रदेश सहित देश के अधिकांश राज्य में इन दिनों ठंड और बारिश का कहर जारी है. लखनऊ,मेरठ, प्रयागराज सहित एनसीआर के अधिकांश शहरों में बारिश और ओले पड़ने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के चलते 4 और 5 फ़रवरी को तेज हवा के साथ बारिश होगी. इस बाबत प्रदेश के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक यूपी के गोरखपुर में शनिवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे. इस बीच शहर के अधिकांश हिस्सों में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है. बारिश के साथ यहां ठंड एक बार फिर दस्तक देगी. दिन और रात के तपमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है. IMD के मुताबिक 4 और 5 फरवरी को यहां तेज बारिश के साथ ओले पड़ने की संभवना है.
मौसम विभाग के मुताबिक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते बारिश-गरज-चमक और तेज हवाओं का प्रभाव देखने को मिल सकता है.