UP Weather : उत्तर प्रदेश में मौसम का मिज़ाज एक बार फिर बदलने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में मार्च का स्वागत आंधी-बारिश और ओले के साथ हो सकता है. बता दें प्रदेश में 1 से 3 मार्च के लिए भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है.
IMD के मुताबिक़ मौसम में ये बदलाव एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रीय होने से होगा. पश्चिमी विक्षोभ के चलते जहां एक ओर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है वहीं दूसरी ओर पूर्वी यूपी में ओलावृष्टि के आसार जतायें हैं.
बारिश की संभावना को देखते हुए आने वाले दो- तीन दिनों में प्रदेश का तापमान में 2 से 3 डिग्री की कमी दर्ज की जाएगी. विभाग ने बताया है कि 4 मार्च के बाद से मौसम में सुधार होने की संभावना है.