UP Weather Update: राजधानी लखनऊ समेत पूरा उत्तर प्रदेश भी शीतलहर की चपेट में है. रविवार रात लखनऊ में न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बताया जा रहा है कि ये सीजन की सबसे सर्द रात रही. सोमवार को भी मौसम विभाग ने घने कोहरे और ठंड की चेतावनी जारी की है.
मौसम विभाग के मुताबिक सर्दी के इस मौसम में यह पहली बार है कि यूपी के बरेली, लखनऊ, बहराईच, वाराणसी, प्रयागराज में विजिबिलिटी शून्य मीटर रही.
ठंड की स्थिति को देखते हुए नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी स्कूलों में 16 जनवरी तक नर्सरी से आठवीं कक्षा तक छुट्टी रहेगी. शनिवार को जारी एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई है.
अधिकारियों के मुताबिक, कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक आयोजित की जाएंगी और ऐसा 20 जनवरी तक जारी रहेगा. बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने कहा, ''गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा घने कोहरे और अत्यधिक ठंड के मौसम को देखते हुए दिए गए निर्देशों के अनुपालन में, सभी स्कूल कक्षा नर्सरी से आठवीं तक 16 जनवरी तक छुट्टी रखेंगे.''
Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी ने मणिपुर में चाय की चुस्कियों के साथ लोगों से की बातचीत