UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, मंगलवार रात 18 शहरों में तेज आंधी के साथ ही तेज बारिश हुई. कई जिलों में तो ओले भी गिरे. आगरा, मथुरा और उरई में जमकर ओलावृष्टि हुई. बता दें कि 21 फरवरी यानी कि बुधवार को भी मौसम विभाग ने प्रदेश के करीब 70 शहरों में बारिश की संभावना जताते हुए यलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही ओले गिरने की भी बात कही है.
बता दें कि मंगलवार को लखनऊ समेत आस पास के सभी शहरों में धूप खिली थी, लेकिन आधी रात में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया. कई इलाकों में आंधी आई, फिर आकाशीय बिजली कड़कने से लोग घबरा गए. इसके बाद आंधी पानी के साथ ही ओले भी गिरे. बुधवार को बारिश होने के साथ ही तापमान भी 5 डिग्री तक गिरने की संभावना है.
आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर,अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर में बारिश होगी.
इसे भी पढ़ें- Farmers Protest: किसानों के मार्च के चलते दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट, जानें- सुरक्षा को लेकर क्या है प्लान?