UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश से मौसम बदल गया है. राज्य के ज्यादातर इलाकों में ठंड बढ़ गई है. सोमवार को भी तेज बारिश का अनुमान है. यूपी के फतेहपुर, उन्नाव, कौशांबी, रायबरेली, मिर्जापुर, सोनभद्र और चित्रकूट में बारिश की संभावना है. राजधानी लखनऊ में भी रविवार को जमकर बारिश हुई और ठंडी हवाएं चली. कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक अभी तक हुई बारिश फसलों के लिए मुफीद है, लेकिन अब तेज बारिश से फसलों को नुकसान हो सकता है.
वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड में रविवार को ऊंचे इलाकों में ताजा बर्फबारी होने और निचले इलाकों में बारिश के बाद कड़ाके की ठंड जारी रही. राज्य के बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, हेमकुंड, औली, देहरादून के चकराता और उत्तरकाशी जिले के चौरंगीखाल और नचिकेता ताल में बर्फबारी हुई. इसके अलावा शनिवार रात देहरादून समेत प्रदेश के कई स्थानों पर बारिश हुई.
उत्तराखंड में सेब के बागों के मालिक ताजा बर्फबारी से खुश हैं क्योंकि इससे बागों में पर्याप्त नमी आती है जिससे सेब, नाशपाती, आड़ू और अन्य फसलों की पैदावार अच्छी होती है.
Delhi Weather Update: बारिश रुकते ही खराब हुई दिल्ली की हवा, एक बार फिर बढ़ेगी ठंड