यूपी में ठंड और कोहरे का डबल अटैक जारी है. मौसम विभाग ने शीतलहर को देखते हुए कोल्ड डे अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो 15 जनवरी तक राज्य के लोगों को ठंड और कोहरे से राहत नहीं मिलेगी. राज्य में ज़्यादातर जगहों पर आज घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की गई है. कानपुर में सीजन का सबसे ज्यादा ठंडा दिन रहा जहां न्यूनतम तापमान 3 डिग्री दर्ज किया गया. राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री, आगरा में 3.9, अलीगढ़ और मेरठ में 4.8, मुजफ्फरनगर, शाहजहांपुर, बरेली और बाराबंकी में 5.0 डिग्री दर्ज की गई.
राज्य के कई इलाकों में ठंड को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी है जिसमें लखनऊ, रायबरेली, उन्नाव, हमीरपुर फ़तेहपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, अमेठी, कौशांबी, प्रतापगढ़, वाराणसी, जौनपुर, सुल्तानपुर शामिल है वहीं बाकी इलाकों में यलो अलर्ट जारी है
ये भी पढ़े- UP News: एक्शन मोड में योगी सरकार, फर्जी शिक्षकों को धोना पड़ेगा नौकरी से हाथ