UP Weather: उत्तर प्रदेश के मेरठ में सबुह से घना कोहरा देखने को मिला. वहीं, मुरादाबाद में घना कोहरा और बढ़ती ठंड से बचने के लिए बेघर लोग रैन बसेरे का सहारा ले रहे हैं. इसके साथ ही कुछ जगहों पर कड़ाके की ठंड पड़ रही है.
मौसम विभाग की मानें तो ठंड के बीच प्रदेश में फिर से मौसम बदलने जा रहा है. इस साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर और नए साल की शुरुआत बारिश के साथ हो सकती है.
ये भी पढ़ें: Ayodhya: पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
गौरतलब है कि शुक्रवार को लखनऊ समेत कई जिलों में तेज हवाएं चली, लेकिन धूप नहीं निकली. जिसकी वजह से ठिठुरन बढ़ गई है.