UP Weather: यूपी में लोगों को फिलहल ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. दरअसल, मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में अभी ठंड जैसी स्थिति बरकरार रहने का अनुमान जताया है. हालांकि, रविवार को मकर संक्रांति के मौके पर लखनऊ से लेकर नोएडा, गाजियाबाद तक धूप दिखने के कारण लोगों को राहत जरूर मिली लेकिन इस दौरान भी गलन की स्थिति बरकरार रही.
Breaking News Today in Hindi LIVE: देश-दुनिया की बड़ी खबरें, पढ़ें 16 जनवरी की ब्रेकिंग न्यूज़
उधर, लखनऊ में सोमवार को न्यूनतम तापमान रविवार के मुकाबले दो डिग्री सेल्सियस अधिक (7.40 डिग्री सेल्सियस) दर्ज किया गया, लेकिन बर्फीली हवाओं ने लोगों को ठंड का एहसास जरूर करवा दिया. कुछ इसी प्रकार की स्थिति नोएडा, गाजियाबाद और अन्य शहरों में भी दिखी.