IMD के अनुमान के मुताबिक उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है. राजधानी लखनऊ, कानपुर देहात, कानपुर नगर, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, बाराबंकी, रायबरेली, गोंडा, उन्नाव, अमेठी और अयोध्या सहित प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं का दौर जारी है जिसके चलते तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. शुक्रवार को भी प्रदेश के कई जिलों की सुबह घने कोहरे के बीच हुई. शुक्रवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में बारिश के आसार जताए गए हैं.
राजधानी लखनऊ समेत कई इलाकों में बूंदाबांदी जारी है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, प्रयागराज, वाराणसी, संत रवि दास नगर और आसपास इलाकों में ओले गिरने की भी बात कही गई है.पश्चिमी यूपी में दिन में बढ़ोत्तरी और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. गाजियाहबाद से नोएडा तक आसमान साफ रहने का अनुमान है.
UP Jobs 2024: 1800 से ज्यादा पदों पर आवेदन शुरू, 11 मार्च से पहले करें अप्लाई