UP Weather: यूपी के मौसम में उतार-चढाव जारी है. इस बीच बुधवार को भी कई इलाकों में बारिश हुई. प्रदेश के विभिन्न जिलों में बारिश के चलते तापमान एक बार फिर कम हो गया है. प्रदेश में जहां दिन का अधिकतम तापमान 27 डिग्री रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 17 डिग्री के आसपास था.
इस बीच बलिया और बनारस में मूसलाधार बारिश के चलते न्यूनतम तापमान 14 डिग्री तक लुढ़क गया. IMD के मुताबिक गुरुवार को मौसम के साफ रहने की संभावना जताई गई है. हालांकि इस दौरान ठंड बरकरार रहेगी.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक यूपी में 18 फरवरी से फिर बारिश के आसार हैं. वहीं पश्चिमी यूपी से इसकी शुरूआत होगी और 19 फरवरी को पूर्वी यूपी तक बारिश दस्तक दे सकती है.