UP weather: यूपी में ठंड का सितम लगातार जारी है. इस बीच कोहरे ने रफ्तार पर ब्रेक लगा दी है. लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा,ग्रेटर नोएडा, वाराणसी, मेरठ, प्रयागराज, कानपूर, मुरादाबाद, हापुड़, बरेली, मुजफ्फरनगर जैसे कई जिलों में ठंड से लोग परेशान हैं.
वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए घना कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी है. इन जिलों में सोनभद्र, गाजीपुर आजमगढ़ मउ बलिया देवरिया संत कबीरनगर बस्ती कुशीनगर महाराजगंज गोंडा शामिल हैं. मौसम विभाग की मानें तो अगले 4 से 5 दिनों तक यूपी में कोहरा बना रहेगा. यूपी में रात का तापमान 4.7 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा है.
वहीं दिल्ली की बात करें तो दिल्ली में शुक्रवार की सुबह ठंडी और धुंध भरी है. मौसम विभाग ने कहा कि राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर जारी है.
लोग ठंड से बचने के लिए रैन बसेरों में शरण ले रहे हैं.दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से दो डिग्री कम है. आईएमडी के बुलेटिन में कहा गया कि अधिकतम तापमान 18.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से दो डिग्री कम है.
Delhi Weather Update: शीतलहर से ठिठुरी दिल्ली, कोहरे का कहर जारी, मौसम विभाग ने दिया बड़ा अपडेट