उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक मजदूर के खाते में 2 अरब 21 करोड़ रुपये आ गए और वो रातोंरात अरबपति बन गया. बस्ती के लालगंज थाना क्षेत्र के बरतनिया गांव के निवासी शिवप्रसाद निषाद बैंक अकाउंट में इतनी रकम देख काफी हैरान हो गए.
खाते में इतनी मोटी रकम आने के बाद अब मजदूर शिवप्रसाद के घर आयकर विभाग ने छापा मारा है और उन्हें 20 अक्टूबरत को सभी डॉक्यूमेंट्स के साथ पेश होने का नोटिस दिया है. शिवप्रसाद ने बताया कि 2019 में उनका पैन कार्ड हो गया था और उन्होंने आशंका जताई कि शायद किसी ने जालसाजी कर उनके नाम से बैंक अकाउंट खोलकर इस कांड को अंजाम दिया.
मजदूर ने खुद पुलिस को इस मामले से अवगत कराया और पुलिस जांच में जुटी है. मोटी रकम के ट्रांजैक्शन होते ही पुलिस और आयकर विभाग एक्टिव मोड में हैं.