नोएडा के पास एक सेल्समैन की उसके तीन दोस्तों ने कथित तौर पर रूमाल से गला घोंटकर हत्या कर दी. पुलिस अधिकारी ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि ये घटना रविवार को हुई और आरोपियों ने शव को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एक सुनसान इलाके में नाले में फेंक दिया.
खबर है कि हत्या करने वाले आरोपियों में से एक ने मृतक के क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके 30,000 रुपये का मोबाइल फोन खरीदा था लेकिन EMI का भुगतान करने से इनकार कर रहा था. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है.
क्या है मामला?
पुलिस के मुताबिक, अमन ने करीब एक महीने पहले ईएमआई पर मोबाइल फोन खरीदने के लिए शुभंजय (24) के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया था...शुभंजय ने अमन से पहली किस्त का भुगतान करने के लिए कहा. हालांकि, अमन ने भुगतान करने से इनकार कर दिया, जिसके कारण उसके और शुभंजय के बीच बहस हुई.
बताया गया कि, "रविवार की रात, अमन ने शुभंजय को शराब पीने के लिए मिलने को कहा और कहा कि वह पैसे भी लौटा देगा... अमन के साथ विवेक (25) और पुनीत (21) भी थे, चारों ने शराब पी... बाद में तीनों आरोपियों ने गला घोंटकर शुभंजय की हत्या कर दी और उसके शव को नाले में फेंक दिया."
Israel-Hamas War: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने की इजरायली समकक्ष से बात, चर्चा में रहे ये मुद्दे