UP News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पीएसी इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी साले को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी देवेंद्र ने सतीश पर पांच राउंड गोली चलाई थी. फिर 32 बोर के पिस्टल को नहर में फेंक दिया था. पुलिस ने हथियार भी बरामद कर लिए हैं.
इंस्पेक्टर सतीश के भाई के घर पर लगे सीसीटीवी से पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया है. सतीश की पत्नी ने पति पर अवैध संबंध को लेकर भी शक जताया था. पुलिस इस मामले को लेकर भी पत्नी भावना से पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि भावना को सतीश के हत्या की पूरी जानकारी थी.
पुलिस के मुताबिक, दिवाली की रात पीएसी इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह अपने घर पर जैसे एंटर हुए, तभी दरवाजा खोलते ही ताबड़तोड़ गोलियां दागकर उनकी हत्या कर दी गई. उस समय पत्नी भावना और बेटी कार में सो रहे थे. वारदात के एक मिनट बाद पत्नी के चिल्लाने की आवाज सीसीटीवी में कैद हुई, जिससे पूरे मामले का पता चला. फिलहाल, जांच पड़ताल की जा रही है.