UP: उत्तर प्रदेश के मेरठ में आग लगने से कार सवार चार लोगों की जलकर मौत की खबर है. पुलिस ने बताया कि मेरठ जिले के जानी थाना क्षेत्र में रविवार को कांवड़ मार्ग पर ये हादसा हुआ. पुलिस सुपरिटेंडेंट (ग्रामीण) कमलेश बहादुर ने बताया कि रात करीब नौ बजे मेरठ के जानी थाना क्षेत्र के कांवड़ मार्ग पर भोलाझाल पर यह दर्दनाक हादसा हुआ.
बताया गया कि हादसे में कार में सवार चार लोगों की जलकर मौत हो गई. पुलिस मौके पर है और घटना की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि कार में सीएनजी गैस किट लगी थी, अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है,पुलिस शवों की शिनाख्त के प्रयास कर रही है.
Road Accident: गुजरात में दो गाड़ियों के बीच भीषण टक्कर, एक की मौत, 7 घायल