UP News: यूपी में अब राशन कार्ड धारकों को मुफ्त में बाजरा भी मिलेगा. दरअसल गरीबों को हर महीने 35 किलो अनाज दिया जाता है जिसमें 14 किलो गेहूं और 21 किलो चावल शामिल है. अब योगी सरकार फरवरी से 14 किलो गेहूं, 11 किलो चावल के साथ 10 किलो बाजरा भी देगी. दरअसल ये बदलाव मोटा अनाज को बढ़ावा देने के लिए किया गया है. इसके तहत चावल की मात्रा को कम करके बाजरा को उसकी जगह शामिल किया गया है. यूपी खाद्य विभाग ने इसको लेकर आदेश जारी किए हैं
इस मुद्दे पर यूपी सरकार के खाद्य एंव रसद मंत्री सतीश शर्मा ने आजतक से बात की और कहा कि सरकार की सोच श्री अन्न को बढ़ावा देना है. सरकार समर्थन मूल्य के रूप में बढ़े कीमत पर अनाज किसानों से खरीद रही है.