UP News: बच्चों के अधिकारों का संरक्षण करने वाली संस्था NCPCR ने यूपी के दारुल उलूम देवबंद के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है. ये एफआईआर वेबसाइट पर कंटेंट को लेकर और फतवा जारी करने को लेकर है. दरअसल NCPCR ने कहा है कि फतवे में आतंकी संगठन गजवा ए हिंद का जिक्र आपत्तिजनक है. NCPCR ने सहारनपुर के एसएसपी को पत्र लिखा है जिसमें कहा गया है कि दारुल उलूम एक वैध संस्था है जो इस्लामिक शिक्षा का प्रचार प्रसार करता है लेकिन इसके वेबसाइट पर आपत्तिजनक कंटेंट हैं.
NCPCR के चेयरपर्सन कानूनगो के मुताबिक देवबंद का फतवा बच्चों में अपने ही देश के खिलाफ नफरत की भावना पैदा करनेवाला है. इससे बच्चों को गैरजरूरी मानसिक और शारीरिक पीड़ा हो रही है. उन्होंने कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स (सीपीसीआर) कानून, 2005 की धारा 13 (1) के तहत कार्रवाई का आह्वान करते हुए कहा कि देवबंद की वेबसाइट पर ऐसी सामग्री का प्रकाशन नफरत भड़का सकता है. उन्होंने कहा कि ऐसे आपत्तिजनक कंटेंट के प्रसारण से होने वाले किसी भी गलत परिणाम के लिए जिला प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है
UP Politics: 25 फरवरी को भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ेंगे अखिलेश यादव