लखनऊ के अलीगंज में 90 साल की बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या करने का मामला सामने आया है. हत्या की इस वारदात को तब अंजाम दिया गया जब बुजुर्ग महिला घर में अकेली थी.
मीडिया रिपोर्ट्स में पुलिस के हवाले से बताया गया कि पहली नजर में लग रहा है कि हत्या की इस वारदात को एक से ज्यादा बदमाशों ने अंजाम दिया और पुलिस इसकी जांच में जुटी है.
खबर है कि घर में किसी भी तरह की कोई लूटपाट नहीं हुई जिसके बाद आशंका जताई जा रही है कि शायद प्रॉपर्टी की वजह से बुजुर्ग की हत्या कराई गई है. मृतक बुजुर्ग महिला के चार बेटे हैं लेकिन फिलहाल वो अकेली रह रही थीं.
परिजनों ने बताया कि महिला ने फोन नहीं उठाया तो वो उनके घर पहुंचे और खून से लथपथ महिला की लाश देखी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.
Gujarat Bus Accident: गुजरात के सुरेंद्रनगर में बस पलटने से बड़ा हादसा, 40 से अधिक लोग घायल