उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को 'मिशन शक्ति अभियान' के चौथे चरण के तहत महिला सशक्तिकरण रैली का शुभारंभ किया.
इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि महिला संबंधी अपराध को नियंत्रित करने में और अपराध करने वाले अपराधियों को दंडित करवाने में उत्तर प्रदेश देश में अग्रणी राज्यों में आज देखा जा रहा है. मिशन शक्ति अभियान की सफलता का ही परिणाम है कि आज भारत सरकार ने भी महिला सुरक्षा के लिए चलने वाले अभियान का नाम मिशन शक्ति ही रखा है.
इस मौके पर उन्होंने महिलाओं के सशक्तिकरण में बीसी सखी के योगदान का भी जिक्र किया.
सीएम योगी ने नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को समर्पित मिशन शक्ति के चौथे चरण का आगाज महिला सशक्तिकरण रैली को रवाना कर किया, जो राजधानी के विभिन्न पड़ाव से होते हुए 1090 चौराहे पर समाप्त हुई। रैली के जरिये केंद्र और राज्य सरकार की ओर से महिलाओं-बेटियों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई
Telangana Student Suicide: परीक्षा रद्द होने से परेशान छात्रा ने लगाई फांसी, छात्रों का फूटा गुस्सा