UP: ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में कुछ ढाबों में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई. आग की भीषणता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मौके पर पहुची दमकल की आठ गाड़ियों को आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
CFO प्रदीप कुमार ने कहा, "गऊ सिटी सर्कल में कुछ ढाबों में आग लगने की सूचना मिली... अग्निशमन सेवा की गाड़ियां मौके के लिए रवाना हो गईं, हमें 6 ढाबों और दो दुकानों में आग लगी हुई मिली." बताया गया कि यहां 10 फायर टेंडर मौजूद हैं.... हमने आग पर काबू पा लिया है, कूलिंग प्रोसेस जारी है... घटना में कोई हताहत या घायल नहीं हुआ."
चश्मदीदों ने बताया कि आग लगते ही वो अपने घरों से बाहर निकल आए और देखते ही देखते आग बाकी जगहों पर फैसल गई. बताया गया कि ये नजारा इतना भीषण था कि आग की ऊंची लपटें और धुएं का गुबार ही नजर आ रहा था.
Viral: फ्री हलीम खाने रेस्टोरेंट पहुंची भीड़ को पड़े डंडे, आखिर क्या है माजरा? देखें Video