उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में तेंदुआ छह वर्षीय एक बच्चे को उठा ले गया जिसका शव करीब घंटे भर बाद एक गन्ने के खेत में मिला है.
रविवार को वन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. मिली जानकारी के मुताबिक बलरामपुर के जिलाधिकारी ने तेंदुए को पकड़ने के निर्देश दिए हैं.
वन विभाग के सूत्रों ने रविवार को बताया कि गांव में शनिवार की शाम सूरज वर्मा का बेटा अरुण (छह) अपनी मां को खोजता हुआ अपने घर के पीछे खेत में चला गया... इसी बीच, एक तेंदुए ने अरुण का जबड़े से पकड़ लिया.
वन अधिकारियों ने बताया कि अरुण की चीख सुनकर ग्रामीणों ने उसका पीछा किया लेकिन तब तक तेंदुआ गन्ने की खेत में गायब हो गया और करीब एक घंटे बाद ग्रामीणों को अरुण का शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ.
घटना की जानकारी मिलने पर प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) डॉक्टर सैम मारन एम ने घटनास्थल का दौरा कर हालात का जायजा लिया और कहा कि तेंदुए की तलाश के लिए दो टीमें लगाई गई हैं.
जिलाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और रिपोर्ट मिलते ही मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दी जाएगी. एक हफ्ते पहले भी इसी गांव से तेंदुआ तीन वर्षीय बच्ची नंदनी को उठा ले गया था जिसका शव पांच दिन बाद मिला था.
Diwali 2023: दिवाली समारोह में जश्न में डूबे अमेरिकी राजदूत, 'छैंया-छैंया' गाने पर जमकर थिरके, Video