UP News: संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क को पूरे राजकीय सम्मान के साथ बुधवार को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. इस दौरान करीब 60 हजार लोग उनके जनाजे में शामिल हुए. इससे पहले संभल के हिंदूपुरा खेड़ा में उनके पार्थिव शरीर को आगे रखकर नमाज अदा की गई. इसके बाद बैंक्वेट हॉल से गरियासेर कब्रिस्तान शव लाया गया. यहां पर सुपुर्द-ए-खाक किया गया. प्रशासन ने भारी भीड़ को देखते हुए खास इंतजाम किये थे. आपको बता दें कि डॉ बर्क का लंबी बीमारी के बाद मंगलवार को निधन हो गया था. वो लंबी समय से बीमार थे. 2019 में वो पांचवीं बार संभल से सांसद चुने गए. वो तीन बार मुरादाबाद से जीते जबकि 2 बार संभल से सांसद बने
पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की प्रेरणा से राजनीति में आए डॉक्टर बर्क एक मुखर मुस्लिम नेता रहे. कई बाद वो विवादों में भी घिरे. वंदेमातरम को इस्लाम के खिलाफ बताकर वो चर्चा में आए इसके अलावा तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जे का बचाव करते हुए उन्होने इसकी तुलना भारतीय स्वतंत्रता संग्राम से कर दी थी.
Haryana विधानसभा की वेबसाइट पर डिजिटल बिजनेस मॉडयूल किया लॉन्च