UP News: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में सरकारी नल से पानी भरने को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले. मारपीट के दौरान दोनों गुटों से कुल 7 लोगों के घायल होने की खबर है. पुलिस के मुताबिक, बिधूना के चिरकुआ में रामसिंह के बेट शैलेंद्र और उनके भाई अमर सिंह के परिवार के बीच पानी भरने को लेकर विवाद हुआ.
गाली गलौज के बाद मारपीट होने लगी. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बिधूना सीएचसी में भर्ती कराया है. घायलों में से 4 लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. उन्हें इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अधिकारियों का कहना है कि एक पक्ष से कौशल बाबू, सुशीला एवं दीपक और दूसरी तरफ से रमेश चंद्र, सीमा, शिवानी और राजेंद्रीय देवी घायल हुए हैं. सीएचसी में जांच के बाद गंभीर रूप से घायल चार लोगों को सैफई हायर सेंटर भेजा गया है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.