UP News: यूपी के अम्बेडकरनगर के अकबरपुर थाना इलाके में शनिवार देर शाम आजमगढ़ से दिल्ली जा रही एक तेज रफ्तार डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. हादसे में बस में सवार एक यात्री की मौत हो गई और करीब 26 लोग घायल हो गए.
SP डॉ. कौस्तुभ के मुताबिक, हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को किसी तरह बस से बाहर निकाला. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, मृतक व्यक्ति के परिजनों को सूचित कर दिया गया है.
बता दें कि हादसे की सूचना पर डीएम अविनाश सिंह, एसपी डॉ. कौस्तुभ, अकबरपुर एसडीएम पवन जायसवाल सहित प्रशासनिक अमला पंहुचा. करीब दो घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला. प्रशासन ने हाइड्रा की मदद से बस में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. एसपी ने बताया कि बस दुर्घटना में 42 वर्षीय राम सेवक की मौत हुई है.
इसे भी पढ़ें- Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में व्रत का खाना खाने के बाद 76 छात्र पड़े बीमार, हॉस्टल में मचा हड़कंप