UP News: यूपी के कन्नौज में हिस्ट्रीशीटर मुन्ना यादव के मकान पर बुलडोजर चलाया गया है. बुलडोजर से मकान के अवैध हिस्से को हटाया गया है बताया जा रहा है कि मुन्ना यादव ने बिना नक्शा पास कराए मकान बनाए थे.
इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहे. आपको बता दें कि 25 दिसंबर को पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को उनके घर से गिरफ्तार किया था. उसने गिरफ्तार करने गई बिशुनगढ़ पुलिस की टीम पर फायरिंग की थी जिसमें सिपाही सचिन राठी को जान गंवानी पड़ी थी.
उसके किलेनुमा घर के बाहर कई सीसीटीवी कैमरे लगे हैं जिनसे बाहर की हर हलचल का पता चलता है. पुलिस को देखकर उसने गोली चलाई थी और भागने की कोशिश की लेकिन पकड़ा गया