UP News: लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में संविदा कर्मचारी दो दिन से हड़ताल (Strike) पर हैं. जिसे देखते हुए 22 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) स्थिति का जायजा लेने के लिए पहुंचे.
बता दें, ब्रजेश पाठक के पास चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग भी है.
ये भी पढ़ें: UP News: लखनऊ में सांसदों के निलंबन का विरोध, सड़कों पर उतरे कांग्रेस कार्यकर्ता
ब्रजेश पाठक ने हड़ताल को तत्काल समाप्त करने को कहा और उन्हें चेतावनी दी कि यदि हड़ताल समाप्त नहीं हुई तो हड़ताली कर्मचारियों पर एस्मा (एसेंशियल सर्विसेज मैनेजमेंट एक्ट) लगाया जाएगा. मरीजों की जान से खिलवाड़ करने का अधिकार किसी को नहीं है.