UP News: यूपी के संभल में शुक्रवार को खाद्य अधिकारियों ने डेयरी की दुकान पर छापा मारा जिसमें घी और पनीर समेत कई चीजों में मिलावट का संदेह हुआ जिसके बाद सेंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि दुकान ने एक पर्चा बांटा था जिसमें देशी घी में फ्री ऑफर के साथ कई तरह की छूट की बात कही गयी थी.
खाद्य सुरक्षा अधिकारी(FSO) इंद्रजीत सिंह ने बताया, "हमे सूचना मिली की एक दुकान में स्कीम के तहत घी बेचा जा रहा है। मौके पर जांच के बाद हमें घी की गुणवत्ता संदिग्ध लगी, हमने घी और पनीर का सैंपल ले लिया है...जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी"
UP Assembly: 'लगा के आग बहारों की बात करते हैं', जब यूपी विधानसभा में शायराना हुए सीएम योगी