UP News: झांसी में शुक्रवार देर रात बारात लेकर जा रहे दूल्हे की कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर के बाद कार और ट्रक में भीषण आग लग गई. हादसे में कार सवार दूल्हे सहित चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. वहीं, किसी तरह से दो लोगों को बचा लिया गया है. ट्रक का ड्राइवर फिलहाल मौके से फरार है. दूल्हे के अलावा उसके भाई, भतीजे और कार ड्राइवर की जलकर मौत हो गई है. ये हादसा झांसी-कानुपर हाईवे पर बड़ागांव थाना क्षेत्र के पारीछा ओवरब्रिज पर हुआ. फिलहाल, पुलिस आरोपी फरार ड्राइवर की तलाश में जुटी है.
पुलिस के मुताबिक, आकाश अहिरवार (25) की शुक्रवार को शादी थी. बारात दुल्हन के घर बड़ागांव थाना क्षेत्र के छपार गांव के लिए रवाना हुई. कार में 6 लोग सवार थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दूल्हे की बहन ने बताया कि काफी देर से ट्रक कार का पीछा कर रही थी. जब ट्रक ने टक्कर मारी तो कार में लगा सीएनजी सिलेंडर फट गया. इसमें दूल्हा आकाश अहिरवार, उसका भाई आशीष अहिरवार, उसका भतीजा और आशीष का चार साल का बेटा मयंक और ड्राइवर जयकरन उर्फ भगत (32) जिंदा जल गए. इसके अलावा गांव के रवि अहिरवार और रमेश को आस पास के लोगों ने बचा लिया.
इसे भी पढ़ें- Crime News: टाटा स्टील के बिजनेस हेड की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गाजियाबाद में किया ढेर