UP News: पेपर लीक को लेकर यूपी सरकार ने यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2023 को निरस्त करने और आगामी 6 महीने के भीतर पुन: परीक्षा कराने के आदेश जारी किया साथ ही मामले की जांच का जिम्मा एसआईटी को सौंप दिया है. इसके बावजूद योगी सरकार इस मुद्दे पर विपक्ष के निशाने पर है. कांग्रेस का कहना है कि अब तक जितनी भी परीक्षाएं ली गई हैं सबके पेपर लीक हुए हैं ऐसे में क्यों लीक हुई इसकी जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. वहीं एसपी ने सरकार की नीयत पर सवाल खड़े करते हुए 6 महीने में फेयर परीक्षा लेने के वादे पर सवाल खड़े किये हैं.
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "सरकार की नौकरी देने की नीयत नहीं थी, सरकार अगर नौकरी देना चाहती तो जब पहला पेपर लीक हुआ था तभी सरकार सख्ती से कार्रवाई करती और उसका परिणाम यह होता कि कोई पेपर लीक नहीं होता... नौजवानों के सपनों के साथ यह सरकार खिलवाड़ कर रही है..."
वहीं उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा रद्द होने पर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "जितनी भी परीक्षाएं हुई हैं सभी में पेपर लीक हुए। क्यों लीक हुए? इसकी जांच कराओ। उनके खिलाफ कार्रवाई करो। हमारी नेता प्रियंका गांधी ने भी कहा कि इसकी CBI जांच हो, कार्रवाई हो....परसों एक बच्चे ने आत्महत्या कर ली, पहले उसने अपनी डिग्री जलाई और फिर आत्महत्या कर ली। उस बच्चे ने भी परीक्षा दी थी। राहुल गांधी ने इसलिए कहा कि बच्चे आज अवसाद में हैं और इसी कारण नशे की ओर जा रहे हैं"
Uttar Pradesh: यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा रद्द होने पर परीक्षार्थी खुश