UP Crime: नोएडा में महिला से 70 लाख रुपये की ठगी, फिल्मी लगती है जालसाजी की ये कहानी...

Updated : Jun 26, 2024 08:55
|
Editorji News Desk

UP Crime:  नोएडा में एक महिला से 70 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. खबर है कि शेयर बाजार में इन्वेस्ट पर मुनाफे का लालच देकर महिला से ये ठगी की गई. पुलिस के मुताबिक ठगों ने कई बार में पीड़ित महिला से खाते में रकम डलवाई. जब पीड़िता पर और रकम इन्वेस्ट करने का दबाव बनाया जाने लगा तब उसे ठगी की जानकारी हुई जिसके बाद पीड़िता ने इस मामले की शिकायत साइबर अपराध थाने में की.

तीन लोगों ने व्हाट्सऐप पर संपर्क किया

साइबर अपराध के सहायक पुलिस कमिश्नर विवेक रंजन राय ने बताया कि पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-27 में रहने वाली सुदेश ने बताया कि बीते अप्रैल में मीना, विजय शर्मा और करन मेहरा नामक तीन लोगों ने उनसे व्हाट्सऐप पर संपर्क किया. तीनों ने महिला को शेयर बाजार में निवेश के बारे में जानकारी दी. इसके बाद ठगों ने महिला को एक ऐसे व्हाट्सऐप समूह में जुड़ने के लिए कहा, जहां भारतीय और अमेरिकी शेयर बाजार में निवेश के अवसरों की जानकारी मिल सके. फिर महिला से जालसाजों ने शेयर, कारोबार और निवेश संबंधी बात की.

ये भी पढ़ें: Rishi Sunak: ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के घर में अवैध तरीके से घुसने की कोशिश! चार लोग गिरफ्तार

पुलिस अधिकारी के मुताबिक महिला ने बताया कि व्हाट्सऐप समूह से जुड़ने के बाद महिला को रोजाना शेयर और कारोबार संबंधी जानकारी मिलने लगी और निवेश के लिए प्रोत्साहित किया जाने लगा. उन्होंने बताया कि महिला ने शुरुआती चरण में निवेश किया तो उसे ठगों द्वारा कुछ मुनाफा भी दिया गया। मुनाफे की रकम महिला के खाते में डलवा दी गई। इस दौरान निवेश के लिए कई कंपनियों की जानकारी भी महिला को दी गई. ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में महिला ने 70 लाख रुपये का निवेश कर दिया.

जालसाजों ने जो ऐप डाउनलोड कराया था उसपर शिकायतकर्ता की रकम मुनाफे सहित दिख रही थी. पीड़िता ने जब रकम निकालने का प्रयास किया तो ठगों ने उसे बतौर कमीशन 25 लाख रुपये और देने को कहा. पीड़िता ने ठगों से मुनाफे की रकम से ही कमीशन काटने को कहा। ठगों ने ऐसा करने से मना कर दिया और लगातार पैसों का अंतरण करने का दबाव बनाते रहे.

इसके बाद जालसाजों ने पीड़िता को व्हाट्सऐप समूह से बाहर कर दिया। बाद में महिला को पता चला कि समूह पर जो 100 लोग जुड़े थे वे साइबर ठगी करने वाले गिरोह के ही सदस्य थे, जो मुनाफे का स्क्रीनशॉट साझा कर रहे थे ताकि महिला को झांसे में लेकर निवेश करवाया जा सका. पुलिस अब उन खातों की जानकारी जुटा रही है जिन खातों में ठगी की रकम डलवाई गई थी.

Crime

Recommended For You

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Hathras Stampede: नेता विपक्ष Rahul Gandhi हाथरस के लिए रवाना, भगदड़ प्रभावितों से करेंगे मुलाकात

editorji | भारत

Hathras Stampede मामले में जांच आयोग एक्टिव, मुख्य सचिव और डीजीपी संग की बैठक 

editorji | भारत

Hathras Stampede मामले में 6 आयोजक गिरफ्तार, यूपी पुलिस का बड़ा एक्शन

editorji | भारत

Hathras हादसे पर बाबा नारायण साकार हरि की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?