UP: यूपी के कन्नौज में सोमवार शाम हिस्ट्रीशीटर मुन्ना यादव को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर हमला हुआ, जिसमें एक सिपाही की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, मुन्ना यादव और उसके बेटे टिंकू ने पुलिस की टीम पर फायरिंग की. दोनों ओर से करीब 40 राउंड फायरिंग हुई. इसमें एक गोली सिपाही सचिन राठी को लगी. उन्हें कानपुर के रीजेंसी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.
उधर, देर रात कई थानों की पुलिस पहुंच गई. फायरिंग करते हुए हिस्ट्रीशीटर मुन्ना यादव और उसका बेटा भागने की कोशिश करने लगे. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैर में गोली लगी. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि सिपाही सचिन राठी की 4 फरवरी 2024 को शादी होने वाली थी. घर में खुशियों का माहौल था, लेकिन उनकी मौत की खबर सुनने के बाद उनके परिवार में अब मातम पसर गया है.
इसे भी पढ़ें- Uttar Pradesh में बनेगी ‘ग्रीन हाइड्रोजन’ नीति, सीएम योगी ने दिए निर्देश