UP News: बीमार बच्चे को अस्पताल की जगह अपने घर ले गया एंबुलेंसकर्मी, नहाने-खाने में लगा रहा, मासूम की मौत

Updated : Apr 25, 2024 07:26
|
Editorji News Desk

UP News: यूपी के बरेली (Bareilly) में एक एंबुलेस ड्राइवर की लापरवाही ने मासूम बच्चे की जान ले ली. दरअसल, इस एंबुलेंसकर्मी को बुखार से पीड़ित एक बच्चे को बरेली जिला अस्पताल से सैफई लेकर जाना था. लेकिन लापरवाह एंबुलेंसकर्मी बच्चे को अपने घर ले गया और दो घंटे नहाने और खाना खाने में बर्बाद कर दिए. इससे बच्चे की जान चली गई. इस लापरवाही की गूंज जब शासन तक पहुंची तो दोनों एंबुलेंस कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया. दोनों की पहचान ईएमटी अमित कुमार और पायलट अनूप कुमार के रूप में हुई है. जबकि मृतक की पहचान नौ महीने के आशीष के रूप में की गई. 

लखनऊ तलब किए गए एंबुलेंसकर्मी
शासन स्तर पर एबुलेंस मेंबच्चेके दम तोड़ने के मामले में संज्ञान लिया गया और बड़ी कार्रवाई की गई. शासन के निर्देश पर लखनऊ से ही 108, 102 एबुलेंस की संस्था के द्वारा ईएमटी अमित कुमार और पायलट अनूप कुमार को बर्खास्त कर दिया गया है. इसके अलावा इन दोनों के अलावा स्थानीय स्टाफ को शासन तलब किया गया है. शासन की एबुलेंस कर्मियों पर हुई कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया है. एबुलेंस जिला प्रभारी सहित अधिकारियों सेजबाव तलब किया गया है. वहीं सीएमओ को भी शासन सेजांच करनेको निर्देशित किया गया है.

पूरा मामला क्या ?
सोमवार को बदायूं जिले के बिनावर के गांव पुठी सहाय निवासी हरिनंदन के नौ महीने के बेटे आशीष को बुखार
आया तो परिजन उसको बरेली ले गए. चूंकि बदायूं के मुकाबले गांव से बरेली नजदीक था. इसलिए बरेली ले गए. बरेली
प्राइवेट अस्पताल में दिखाने के बाद जिला अस्पताल ले गए वहां से गंभीर हालत होने पर बच्चे को सैफई के लिए रेफर कर दिया
गया. बच्चेआशीष के चाचा शिवनंदन ने बताया कि सोमवार सुबह करीब साढ़े दस बजे एबुलेंस जिला अस्पताल पहुंची चालक
अनूप और ईएमटी अमित एबुलेंस सैफई की जगह बरेली के नकटिया से पांच किलोमीटर दूर गांव मोहनपुर ठिरिया ले गया.

ये भी पढ़ें: Ashok Gehlot के कहने पर फोन टैपिंग के ऑडियो किये थे वायरल- लोकेश शर्मा 

Bareilly

Recommended For You

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Hathras Stampede: नेता विपक्ष Rahul Gandhi हाथरस के लिए रवाना, भगदड़ प्रभावितों से करेंगे मुलाकात

editorji | भारत

Hathras Stampede मामले में जांच आयोग एक्टिव, मुख्य सचिव और डीजीपी संग की बैठक 

editorji | भारत

Hathras Stampede मामले में 6 आयोजक गिरफ्तार, यूपी पुलिस का बड़ा एक्शन

editorji | भारत

Hathras हादसे पर बाबा नारायण साकार हरि की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?