Ayodhya Ram Mandir में श्याम वर्ण की नई मूर्ति कई माइनों में है ख़ास, जानिए सभी विशेषताएं

Updated : Jan 21, 2024 16:42
|
Editorji News Desk

अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.रामलला की भव्य मूर्ति को गर्भगृह में पहुंच गयी है. पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा 22 तारीख को प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. पीएम मोदी को इस कार्यक्रम के लिए विशेष अतिथि बनाया गया है. इस भव्य मूर्ति की एक तस्वीर सामने आई है. इस अद्भुत मूर्ति को मूर्तिकार अरुण योगीराज ने बनाया है. यह मूर्ति काले पत्थर से बनाई गई है.

रामलला की मूर्ति में क्या है ख़ास?

रामलला की इस मूर्ति के साथ पत्थर से ही एक फ्रेमनुमा आकार बनाया गया है. इस पर भगवान विष्णु के दस अवतार बनाए गए हैं. जिसमें मत्स्य, कुर्म, वराह, नृसिंह, वामन, परशुराम, राम, कृष्ण, बुद्ध और कल्कि अवतार बनाए गए हैं. इसके साथ ही प्रतिमा के एक तरफ गरुण हैं तो दूसरी तरफ हनुमान जी नजर आ रहे हैं.

मूर्ति को एक ही पत्थर पर बनाया गया

इसके साथ ही इस मूर्ति को एक ही पत्थर पर बनाया गया है. इसमें कोई और पत्थर को नहीं जोड़ा गया है. रामलला की इस मूर्ति में मुकुट की साइड सूर्य भगवान, शंख, स्वस्तिक, चक्र और गदा नजर आएगा. मूर्ति में रामलला के बाएं हाथ को धनुष-बाण पकड़ने की मुद्रा में दिखाया गया है. मूर्ति का वजन करीब 200 किलोग्राम है.मूर्ति की ऊंचाई 4.24 फीट और चौड़ाई तीन फीट है.

काले रंग की है रामलला की मूर्ति

इसके साथ ही मूर्ति को काले रंग के पत्थर पर बनाया गया है. इसके पीछे का कारण बताया जा रहा है कि दूध के अभिषेक से इस पत्थर पर कोई असर नहीं पड़ेगा. वहीं एसिड या अन्य किसी भी तरह के पदार्थ से रामलला की मूर्ति ख़राब नहीं होगी. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस मूर्ति को लगभग 1000 साल तक को प्रभाव नहीं पड़ेगा. इसका रंग भी हल्का नहीं पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: Ayodhya Ram mandir: आज 100 से ज्‍यादा कलशों के जल से स्नान करेंगे 'रामलला'

Ayodhya

Recommended For You

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Hathras Stampede: नेता विपक्ष Rahul Gandhi हाथरस के लिए रवाना, भगदड़ प्रभावितों से करेंगे मुलाकात

editorji | भारत

Hathras Stampede मामले में जांच आयोग एक्टिव, मुख्य सचिव और डीजीपी संग की बैठक 

editorji | भारत

Hathras Stampede मामले में 6 आयोजक गिरफ्तार, यूपी पुलिस का बड़ा एक्शन

editorji | भारत

Hathras हादसे पर बाबा नारायण साकार हरि की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?