UP News: यूपी के सोनभद्र जिले के चोपन थानाक्षेत्र में पुलिस ने 42 लोगों के खिलाफ प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराने के आरोप में केस दर्ज किया है. इस मामले में नौ आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से भारी मात्रा में ईसाई धर्म में धर्मांतरित कराने की पुस्तकें और प्रचार प्रसार सामग्री बरामद की गयी है.
एएसपी कालू सिंह के मुताबिक चोपन थाना क्षेत्र के मलहिया टोला के नरसिंह ने पुलिस को एक तहरीर दी थी कि कुछ लोगों द्वारा आदिवासियों और ग़रीबों को प्रलोभन देकर ईसाई धर्म में परिवर्तित कराया जा रहा है. इसके बाद 42 लोगों के खिलाफ उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है.
एएसपी कालू सिंह ने बताया कि गुरुवार को देर शाम नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने उनके पास से भारी मात्रा में पुस्तकें, अन्य प्रचार सामग्री, लैपटॉप और आडियो आदि बरामद किए हैं.
Uttarkashi Tunnel: खौफनाक मंजर और भागो-भागो की आवाजें, उत्तरकाशी टनल के धंसने का वीडियो आया सामने