केरल में विस्फोट और आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए ताज महल के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. ACP सैयद अरीब अहमद ने कहा, "केरल में विस्फोट और आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए ताज महल की सुरक्षा में जांच को बढ़ाया गया है."
जानकारी दी गई कि सुरक्षा बलों की संख्या में भी वृद्धि की गई है. ACP बोले कि, "संदिग्धों पर पैनी नजर रखी जा रही है और पहचान करने के बाद संदिग्धों को ताजमहल के आसपास से हटाया जा रहा है."
केरल में हुए बम धमाके के बाद यूपी समेत आगरा में भी अलर्ट घोषित है. सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने के साथ ही पुलिस को हर छोटी-बड़ी गतिविधि पर नजर रखने का निर्देश जारी किया गया है. इसी कड़ी में पुलिस येलो जोन से लेकर रेड जोन तक चेकिंग अभियान चला रही है.
बता दें कि रविवार को केरल में हुए ब्लास्ट के बाद यूपी समेत दिल्ली और अन्य राज्यों में भी सुरक्षा को बढ़ाने का फैसला किया गया था. त्योहारी सीजन को देखते हुए सभी राज्य ज्यादा सख्ती बरत रहे हैं ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचाव हो सके.
लखनऊ के लोक भवन में फिल्म Tejas की हुई स्क्रीनिंग, Chief Minister Yogi Adityanath के छलके आंसू