Ravi Kishan: भोजपुरी एक्टर और बीजेपी के गोरखपुर से उम्मीदवार रवि किशन को अपना पिता बताने वाली शिनोवा ने बड़ी मांग की है. उनका कहना है कि विवाद को खत्म करने के लिए रवि किशन को पैटरनिटी टेस्ट करानी चाहिए. आज तक को दिए इंटरव्यू में शिनोवा ने ये मांग की है
आपको बता दें कि रवि किशन को अपर्णा ठाकुर नाम की एक महिला ने अपनी बेटी का पिता करार दिया है. महिला का दावा है कि एक्ट्रेस शिनोवा उनकी और रवि किशन की बेटी है. महिला के दावे के बाद रवि किशन की पत्नी प्रीति शुक्ला ने अपर्णा और उनकी बेटी पर एफआईआर दर्ज करवाई थी.
आपको बता दें कि शिनोवा ने फिल्म 'Hiccups and Hookups' में काम किया है.