उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बने दिव्य और भव्य मंदिर में प्रभु श्री राम के बाल स्वरूप रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है. अनुष्ठान पूरा होने के बाद पीएम मोदी ने आरती की और उसके बाद पीएम मोदी ने रामलला को दंडवत प्रणाम किया. इसके बाद पीएम मोदी ने : श्री राम जन्मभूमि मंदिर में 'साधुओं' से आशीर्वाद लिया.
ये भी पढ़ें: Ayodhya Ram Mandir में संपन्न हुआ प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम देखें, अद्भुत Video
इसी के साथ पीएम मोदी ने अपना 11 दिन से जारी यम उपवास का तर्पण (समाप्त) भी किया.पीएम मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले11 दिनों का अनुष्ठान कर रहे थे, इस अनुष्ठान में पीएम यम नियमों का पालन कर रहे थे.नियम के तहत पीएम मोदी उपवास पर थे और वो सिर्फ दिन में 2 बार नारियल पानी ही पीते हैं.अनुष्ठान के सफलतापूर्वक पूरे होने के बाद पीएम ने अपना ये उपवास खोला.