Ram Mandir: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. इस दौरान मंदिर के निर्मामण में राम नाम की ईंट का इस्तेमाल किया जा रहा है. खास बात यह है कि इन ईंटों पर "श्री राम 2023" अंकित है. इन ईंटों को बनाने के लिए चंडीगढ़ की एक कंपनी को विशेष ऑर्डर दिया गया है.
यहां से बड़ी संख्या में राम नाम ईंट अयोध्या पहुंच रही हैं. इन्हीं ईंटों को राम जन्म भूमि के मंदिर के अंदर दो पत्थरों के बीच में आने वाले गैप में लगाया जा रहा है. बता दें कि ईंटों से रैम्प बनाया जा रहा है
राम नाम ईंट के अलावा 3 होल की ईंट भी लगाई जा रही हैं, जो पत्थरों को परस्पर जोड़ने के लिए एक सलाखें का काम करेंगी. जिस पत्थरों में सैकड़ों वर्ष तक मजबूती बनी रहेगी और भूकंप रोधी रहेंगे अब तक लगभग डेढ़ लाख ईट चंडीगढ़ से अयोध्या आ चुकी है.