अयोध्या के राम मंदिर में दर्शन के लिए लोगों की भारी भीड़ पहुंच रही है और दूसरे दिन बुधवार को भी रामलला के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा. अयोध्या राम मंदिर में दर्शन के लिए पहुंच रही लोगों की भारी भीड़ पर उत्तर प्रदेश के स्पेशल एडीजी (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया, "प्रमुख गृह सचिव और मुझे यहां व्यवस्थाओं को देखने के लिए भेजा गया है... हमने भीड़ प्रबंधन के लिए कतार प्रणाली में सुधार किया है."
सुरक्षा के इंतजामों पर आरएएफ डिप्टी कमांडेंट अरुण कुमार तिवारी ने बताया, "कल लोगों को जो परेशानी हुई, आज हमने उसे दुरुस्त करने की कोशिश की है...हमारे लगभग 1000 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है, ये तैनाती आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी."
आईजी रेंज अयोध्या प्रवीण कुमार ने कहा, "भीड़ लगातार मौजूद है लेकिन उसके लिए व्यवस्थाएं की जा रही हैं... हम बुजुर्ग और दिव्यांग लोगों से अपील करते हैं कि वे दो सप्ताह बाद अपनी यात्रा का कार्यक्रम बनाएं."