Ram Mandir: अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं.
शहर में भव्य रेलवे स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है. इसका आर्किटेक्चर भी श्रीरामजन्मभूमि से प्रेरित है.
स्टेशन के डेवलपमेंट के बारे में जिला मजिस्ट्रेट नितीश कुमार ने बताया, 'हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि नया रेलवे स्टेशन भव्य राम मंदिर के तर्ज पर हो और इस स्टेशन से अयोध्या का ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व निखर कर सामने आए. इसलिए इस स्टेशन के बाहर का स्वरूप मंदिर के जैसा ही रखा गया है.'
उन्होंने आगे बताया, 'स्टेशन के अंदर का स्ट्रक्चर भी सुंदर बनाया जा रहा है. इसमें एक बार में 50 से 60 हजार लोगों के ठहरने की क्षमता है. ये सिर्फ फेज 1 में किए गए काम हैं. यहां पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने वाली है. उसे देखते हुए भी काम चलेगा. अभी फेज 2 के काम के लिए भी प्लानिंग की जा रही है.'
इसे भी पढ़ें- Ram Mandir: भगवान श्रीराम के लिए ननिहाल और ससुराल से आएंगे 'गिफ्ट', जानिये क्या-क्या मिलेगा?