Ram Mandir Ayodhya: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के उद्घाटन समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है. इसे लेकर पीएम मोदी ने बताया कि वो 11 दिन का विशेष अनुष्ठान कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने करीब 11 मिनट का ऑडियो संदेश जारी किया है. इसकी शुरूआत उन्होंने देशवासियों से राम-राम कहकर की.
पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में केवल 11 दिन ही बचे हैं. उन्होंने कहा कि उनका सौभाग्य है कि वो इस पुण्य अवसर के साक्षी बनेंगे.
ऑडियो संदेश जारी करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं आप सभी जनता-जनार्दन से आशीर्वाद का आकांक्षी हूं. इस समय, अपनी भावनाओं को शब्दों में कह पाना बहुत मुश्किल है, लेकिन मैंने अपनी तरफ से एक प्रयास किया है.
बता दें कि देशभर के प्रमुख लोगों और साधु-सतों को 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले 'रामलला प्राण-प्रतिष्ठा' समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है. आमंत्रित लोगों में 50 अलग-अलग देशों में रहने वाले हिंदू समाज के लोग भी शामिल हैं.