PM Modi UP Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर (Bulandshahr) में रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ''अयोध्या में मैंने कहा था कि प्राण-प्रतिष्ठा पूरी हो गई है और अब 'राष्ट्र प्रतिष्ठा' को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का समय है.'' प्रधानमंत्री ने पुलिस शूटिंग रेंज ग्राउंड में आयोजित एक कार्यक्रम में 19 हजार करोड़ रुपये से अधिक की 46 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश का तेज गति से विकास हुए बिना विकसित भारत का निर्माण संभव नहीं है. उन्होंने कहा, ''आजादी के बाद लंबे समय तक भारत में विकास को सिर्फ कुछ ही क्षेत्र में सीमित रखा गया. देश का बहुत बड़ा हिस्सा विकास से वंचित रह गया. उत्तर प्रदेश पर भी ध्यान नहीं दिया गया, जहां देश की सबसे अधिक आबादी बसती थी.''
पीएम मोदी ने कहा कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि लंबे समय तक यहां सरकार चलाने वालों ने 'शासकों' की तरह बर्ताव किया. उन्होंने कहा, ''जनता को अभाव में रखने और समाज में विभाजन का रास्ता उनको सत्ता पाने का सबसे सरल माध्यम लगा. इसकी कीमत उत्तर प्रदेश की अनेक पीढ़ियों ने चुकाई है और देश को भी इसका बहुत बड़ा नुकसान हुआ है.''
Tamil Nadu Accident: फिल्मी अंदाज में एक साथ टकराईं कई गाड़ियां, खौफनाक हादसे का Video वायरल