Noida Farmer Protest: नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ धरना देने दिल्ली जा रहे सैकड़ों किसानों को नोएडा बॉर्डर पर रोक दिया गया है. किसानों को महामाया फ्लाईओवर के पास रोका गया. बता दें कि इन किसानों में पड़ोसी राज्य हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसान भी हैं. ये किसान स्थानीय विकास प्राधिकरणों द्वारा अधिग्रहीत की गई अपनी जमीन के बदले में अधिक मुआवजे और बेहतर भूखंडों की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
जगह-जगह किसानों को रोका जा रहा है. पुलिस के साथ किसानों की नोकझोंक की खबर भी सामने आ रही है. ट्रैक्टर-ट्रॉली और पैदल ही दिल्ली की तरफ बढ़ रहे 200 किसानों को हिरासत में लिया गया है. चिल्ला बॉर्डर पर पहरा बढ़ा दिया गया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि गुरुवार को सोनिया विहार, डीएनडी, चिल्ला, गाजीपुर, सभापुर, अप्सरा और लोनी बॉर्डर से जुड़े मार्गों पर भारी ट्रैफिक होने की उम्मीद है. यात्रियों से कहा गया है कि वे अपनी यात्रा टालें या तदनुसार योजना बनाएं.
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में किसानों के विरोध प्रदर्शन से पहले गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने बुधवार और गुरुवार को सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी है.
बता दें कि गुरुवार को कई किसानों ने दिल्ली की तरफ कूच किया है. इसको लेकर जगह जगह सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. किसान दिल्ली में संसद का घेराव कर विरोध जता रहे हैं. उधर, किसानों के आंदोलन को देखते हुए प्रशासन ने यहां पर धारा 144 लागू कर दी है. किसानों के मूवमेंट की वजह से यूपी-दिल्ली हाईवे जाम हो गया है. नोएडा एक्सप्रेस-वे बंद किया गया है.
साथ ही दिल्ली को नोएडा से जोड़ने वाले रूट पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. यहां पर ड्रोन से निगरानी की जा रही है. सड़कों पर क्रेन, बुलडोजर, वज्र वाहन भी मंगवाए गए हैं.
उधर, किसानों की महापंचायत और दिल्ली मार्च को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने यातायात परामर्श जारी किया है. पुलिस के अनुसार कुछ जगहों पर मार्ग परिवर्तित किया जाएगा. दिल्ली से सटे सभी बॉर्डरों को 24 घंटे के लिए सील कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- Delhi-Noida बॉर्डर पर कई KM लंबा लगा जाम, किसानों के मार्च को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी