Nithari Case: ग्रेटर नोएडा की लुकसर जेल से 17 साल बाद निठारी कांड का आरोपी मोनिंदर सिंह पंढेर बाहर निकल आया . उसने मीडिया के सामने जवाब देने से इनकार करते हुए अपने हाथ जोड़ लिए और कार में बैठकर निकल गया.
दरअसल इलाहाबाद हाईकोर्ट से बरी होने के बाद कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद उसे जेल से रिहा कर दिया गया. यूपी में साल 2006 में निठारी कांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था.
इस मामले में मकान मालिक मोनिंदर सिंह पंढेर और उसका घरेलू नौकर सुरेन्द्र कोली को आरोपी बनाया गया था. लेकिन सबूतों के अभाव में दोनों को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रिहा कर दिया. दरअसल अभियोजन पक्ष जांच में अपराध साबित करने के सबूत जुटाने में विफल रहा और जांच में गड़बड़ी हुई.
Nithari Kand: जानिए क्या है 'निठारी कांड' जिसके आरोपी आज हुए हैं बरी