UP: यूपी के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में एक रैंप वॉक इस समय खूब चर्चा में है. यहां जाने-माने श्रीराम कॉलेज में रविवार को एक फैशन शो हुआ था, जिसमें लड़कियों ने बुर्का पहनकर रैंप वॉक किया. वीडियो वायरल होने के बाद जमीयत-ए-उलेमा ने इस बात का विरोध किया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जमीयत के मौलाना मुकर्रम कासमी ने इसे गलत ठहराते हुए मुस्लिमों की भावनाओं को भड़काने वाला बताया है. उनका कहना है कि बुर्का किसी भी फैशन शो का हिस्सा नहीं है. कहा कि रैंप वॉक करने वाली लड़कियों को माफी मांगनी चाहिए.
उधर, रैंप करने वाली लड़कियों का जवाब भी आया है. उन्होंने कहा कि ये सिर्फ एक क्रिएटिविटी और अलग सी एक्टिविटी है. इसमें कुछ भी गलत नहीं है. छात्राओं का कहना है कि बुर्के को लेकर विवाद बेवजह खड़ा किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- Congress President Kharge: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के राजनीतिक जीवन के 50 साल पूरे, सोनिया ने कही ये बात