Mukhtar Ansari: पुलिस के सख्त पहरे में मुख्तार का शव बांदा से गाजीपुर ले जाया जा रहा है. बांदा से मुख्तार का पैतृक गांव गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद यूसुफपुर करीब 400 किलोमीटर दूर है और शव को फतेहपुर, कौशांबी, प्रयागराज, भदोही और वाराणसी जिले के रास्ते गाजीपुर लाया जा रहा है. बांदा अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद करीब 4.30 बजे शव गाजीपुर के लिए रवाना हुआ. अगर रात 10 बजे तक शव गाजीपुर नहीं पहुंचता है तो शव को शनिवार को सुपुर्दे खाक किया जाएगा.
माफिया से नेता बना अंसारी बांदा जेल में बंद था. उसकी बांदा के अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से बृहस्पतिवार को मौत हो गयी थी. मुख्तार अंसारी को बृहस्पतिवार को तबीयत बिगड़ने के बाद बांदा जिला जेल से रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था, जहां दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई थी.