उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के काठ बाजार में भीषण आग का समाचार है. काठ बाजार इलाके में लगी इस आग में करीब दो दर्जन से ज्यादा दुकानें जलकर खाक हो गईं.
सूचना पाते ही मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिशों में लगी हैं. खबर है कि फिलहाल आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है.
हालांकि, इस हादसे में जानहानि की सूचना नहीं मिली है. एसपी सिटी, फिरोजाबाद सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि आसपास के क्षेत्रों को खाली करा लिया गया है.
चश्मदीदों ने बताया कि आग की लपटें और धुएं का गुबार देखकर वो बुरी तरह डर गए. आसपास रह रहे लोग भी अपने घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंच गए.
आग लगने के कारणों का भी अभी तक पता नहीं चल सका है. फिलहाल पुलिस आग कैसे लगी, इसकी तलाश में जुटी है.
Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा घोंट रही दम! 'बहुत खराब' कैटेगरी में पहुंचा AQI