मेरठ मेट्रो का पहला ट्रेनसेट दुहाई के NCRTC डिपो में पहुंच चुका है. गुजरात के सावली से बड़े ट्रेलरों पर मेरठ मेट्रो के तीन डिब्बों के ट्रेनसेट को लाया गया है. NCRTC डिपो पहुंचे इस ट्रेनसेट की अब कई तरह की टेस्टिंग की जाएगी. अहम ये है कि ट्रेनसेट मेक इन इंडिया मुहिम के तहत ही तैयार हआ है जो मॉडर्न डिजाइन के साथ ही कम ऊर्जा खपत और कई मॉडर्न टेक्निक्स पर बेस्ड है.
बात अगर इसकी स्पीड की करें तो इसकी गति 120 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जा रही है जिसका टारगेट पैसेंजर्स को सुरक्षित, तेज और मॉडर्न एक्सपीरिंयस प्रदान करना है. रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही मेरठ मेट्रो का ट्रायल भी शुरू होगा.
मेरठ मेट्रो कॉरिडोर 13 स्टेशनों के साथ 23 किलोमीटर लंबा है. इसी कड़ी में मेरठ मेट्रो के सभी स्टेशनों का निर्माण कार्य भी काफी तेजी से चलाया जा रहा है. खास ये है कि देश में पहली बार होगा जब नमो भारत ट्रेन और मेरठ मेट्रो दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ RRTS के इंफ्रास्ट्रक्चर पर रन करेंगी.
बात अगर इसकी विशेषताओं की करें तो आधुनिक तरीके से डिजाइन मेरठ मेट्रो का लक्ष्य यात्रियों को आराम और सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही अन्य कई सुविधाएं देने का भी है जिसमें बैठने की उचित व्यवस्था, सामान रैक, ग्रैब हैंडर, USB डिवाइस चार्जिंग की भी सुविधा प्रदान की जाएगी. इस ट्रेन में 700 से ज्यादा पैसेंजर ट्रैवल कर सकेंगे.
Farmers Protest: किसान शुभकरण सिंह की मौत के मामले में पंजाब पुलिस ने दर्ज किया हत्या का केस