Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से भाजपा बीजेपी उम्मीदवार रवि किशन (Ravi Kishan) ने चाय बनाकर अपना चुनावी अभियान शुरू किया. रवि किशन ने कहा कि "विपक्ष ने मोदी जी को चाय वाला कहा था. जिसने गरीबी देखी है वही इस देश को चला सकता है. इस देश में 80% देहात है, ये राजकुमार जो हीरे का चम्मच लेकर जन्में हैं, इटली-ऑस्ट्रेलिया में पढ़े हैं वे लोग इस भारत को नहीं समझ पाएंगे."
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने रवि किशन को एक बार फिर गोरखपुर से लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है. रवि किशन ने कहा, ''हमारी नीतियों से हर समुदाय के लोगों को लाभ हुआ है. इसे असली राम राज्य कहा जाता है.
बीजेपी उम्मीदवार रवि किशन ने कहा कि ''आप सभी ध्यान दें कि भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है, प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे, एनडीए गठबंधन देश में 400 सीटें और यूपी में सभी 80 सीटें जीतेगा.''
AAP सांसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी राहत