गौतमबुद्ध नगर जिले में कथित तौर पर पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में 30 वर्षीय एक व्यक्ति को बुधवार को गिरफ्तार किया गया जिसकी जानकारी नोएडा पुलिस ने दी. पुलिस के मुताबिक दंपति के बीच कथित तौर पर दहेज को लेकर विवाद था जिसकी वजह से शादी के नौ साल बाद महिला ने यह आत्मघाती कदम उठाया.
अधिकारियों ने बताया कि आरोपी पेशे से टैक्सी चालक है और उसे नोएडा के पास फेज-3 पुलिस थाना क्षेत्र में गढ़ी चौखंडी चौराहे के पास से पकड़ा गया. महिला के पिता ने पांच दिसंबर को पुलिस को सूचित किया कि उसकी बेटी ने पति और ससुराल पक्ष के उत्पीड़न से तंग आकर आत्महत्या कर ली है.
पिता मंशाराम ने दावा किया, ‘"मेरी बेटी ममता की शादी लगभग नौ साल पहले हरदोई जिले में सुनील से हुई थी, बाद में, वे सभी नोएडा चले आए, जहां अंततः मेरी बेटी ने मुझे बताया कि दहेज के लिए उसके ससुराल वाले और पति परेशान करते हैं और तीन दिसंबर को भी उन्होंने उसकी पिटाई की थी."
पुलिस ने बताया कि मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) के तहत मामला दर्ज कर बुधवार को सुनील को गिरफ्तार कर लिया गया. फेस-3 के थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि पीड़िता की सास सहित दो और आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है.
West Bengal CM ममता बनर्जी पर गिरिराज सिंह की 'महिला द्वेषपूर्ण' टिप्पणी, भड़कीं महुआ मोइत्रा